promote your business with us


VLE CCC Project

VLE CCC Project

प्रिय वी एल ई
आप समस्त वीएलर्इ को सुचित किया जाता है की यदि वे सीसीसी कोर्स पर कार्य करना चाहते है तो यह अच्छा अवसर है, Department of Electronics and Information Technology (Deity) द्वारा वीएलई हेतु कम्युटर शिक्षा ( Course on Computer Education ) हेतु दिशानिर्देश दिए गए है जिसमे 50000 वीएलई को मार्च 2014 तक कम्युटर प्रशिक्षण एवं सर्टिफीकेट हेतु कार्य किया जावेगा जिसमे परीक्षा शुल्क नही लिया जावेगा |

वीएलई को हेाने वाले लाभः-
  • NIELIT CCC Examination Fees के 360 रूपयो की वीएलई को छुट होगी |
  • वीएलई इस सर्टीफीकेट के बाद IT Mass Literacy Programme जो की Deity द्वारा भविष्य मे किया जावेगा इस हेतु योग्य होगा |
  • वीएलई इस सर्टीफीकेट के बाद Digital Literacy Project जो की Deity द्वारा भविष्य मे किया जावेगा इस हेतु योग्य होगा |
  • वीएलई NIELIT’s (Accreditation Center) के मान्यता प्राप्तt परीक्षा केन्द्र आवेदन करने के लिए योग्य‍ होंगे |

अप्लीकेशन प्रक्रियाः-
  • http://education.csc.gov.in पर क्लिक करे |
  • APPLY Now बटन पर क्लिक करे जिसके बाद CSC Connect के माध्याम से Enter करे |
  • वीएलई अपने ओएमटी आई डी पासवर्ड के माध्यबम से Log in करे |
  • तत्पईश्चाआत अप्लीकेशन फार्म भरे |
  • फार्म के सफलतापुर्वक भरे जाने के पश्चायत सम्पूर्ण जानकारी NIELIT को सबमीट करे |
  • वीलएई CCC Course के Study हेतु Online साईट http://www.nielit.in/elearning.aspx पर जानकारी लेवे |
  • NIELIT ADMIT Card को वेबसाईट पर अपलोड कर देगा |
  • वीएलई परीक्षा हेतु उसे प्रदाय नियत परीक्षा केन्द्रा पर जाकर परीक्षा देगा |