promote your business with us


IT secretary Mr. J. Satyanarayan visit at Datana

IT secretary Mr. J. Satyanarayan visit at Datana

about us

भारत सरकार के सूचना प्रौधोगिकी विभाग के सचिव श्री जे. सत्यनारायणा ने उज्जैन जिला में कार्यरत कामन सर्विस सेंटर (नागरिक सुविधा केंद्र) दताना का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान भारत सरकार एवं म.प्र. सरकार की संयुक्त परियोजना के तहत स्थापित किये गये केंद्र पर नागरिकों को दी जाने वाली विभिन्न शासकीय एवं व्यावसायिक सेवाओं की जानकारी ली । केंद्र पर म.प्र. सरकार के पोर्टल एम.पी.आनलार्इन, अपना सी.एस.सी., पेन कार्ड मोबार्इल रिचार्ज इ-आधार कार्ड आदि सेवाऐं नागरिकों को दी जा रही है ।

about us

देश भर में योजना के तहत एक लाख कामन सर्विस सेंटर निजी भागीदारी से उधमियों के माध्यम से स्थापित किये जाकर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है । इंदौर उज्जैन संभाग में म.प्र. सरकार के सूचना प्रौधोगिकी विभाग की नोडल एजेंसी राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम द्वारा प्रदेश की सूचना प्रौधोगिकी संस्था एनआर्इसीटी इंदौर के माध्यम से कामन सर्विस सेंटर स्थापित किये गये है । दताना ग्राम में स्थानीय युवा उधमी संदीप पटेल द्वारा नागरिक सुविधा केंद्र का संचालन किया जा रहा है ।

about us

निरीक्षण के दौरा राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम के श्री ओ.पी.श्रीवास्तव एनआर्इसीटी इंदौर के तकनीकि निदेशक श्री महेंद्र गुप्ता परियोजना प्रबंधक श्री महेंद्र प्रताप सिंह तोमर श्री सिद्धार्थ बुंदेला श्री रघुनंदन शुक्ला जिला प्रबंधक श्री बालकृष्ण पोरवाल उपसिथत रहे । श्री जे.सत्यनारायणा द्वारा शसकीय योजनाओं का कि्रयांवयन नागरीक सुविधा केन्द्र के माध्यम से किये जाने हेतु चर्चा की गर्इ ।


View Photo Gallery