promote your business with us


दिनांक 9 जुलाई 2014 को उत्कृष्ट कार्य करने पर SHG महिलाओ को मिला सम्मान

दिनांक 9 जुलाई 2014 को उत्कृष्ट कार्य करने पर SHG महिलाओ को मिला सम्मान

about us

दिनांक 9 जुलाई 2014 को ब्लॉक - थांदला , जिला - झाबुआ में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के द्वारा SHG से जुडी महिलाओ को ऋण वितरण एवं कीओस्क स्थापना का कार्यक्रम रखा गया था

जिसमे कई बरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनकी जानकारी निम्न प्रकार से है।

  • १ - श्री चन्द्र शेखर बोरकर - कलेक्टर झाबुआ
  • २ - श्री धन राजू - जिला पंचायत CEO झाबुआ
  • ३ - श्री वी राघवेन्द्रम - चेयरमैन NJGB
  • ४ - श्री श्रीवास्तव जी - रीजनल मैनेजर NJGB झाबुआ
  • ५ - श्री आशीष शर्मा - परियोजना अधिकारी NRLM
  • ६ - श्री प्रीतेश पाण्डेय - LDM
  • ७ - श्री संजय जी - AGM NABARD
  • ८ - समस्त ब्रांच मैनेजर - NJGB
  • ९ - आलोक खरे - NICT इंदौर
  • १० - अमित चौहान - NICT इंदौर

नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के कीओस्क कार्य के लिये NICT के द्वारा चयनित महिला SHG सदस्य श्री मति अन्नु जोसफ को माननीय कलेक्टर महोदय एवं श्री राघवेन्द्र जी (चेयरमैन NJGB ) के कर कमलो से लैप टॉप एवं डिवाइस प्रदान की गयी येह लैप टॉप एवं डिवाइस SHG से जुडी महिलाओं को बैंकिंग से जोड़ने एवं उनके विकास एवं उत्थान के लिये NICT के द्वारा निः शुल्क प्रदान की गयी है। इसके पश्चात अधिकारियों के समक्ष NICT से इस कार्यक्रम में शामिल हुये श्री आलोक खरे जी के द्वारा निम्न जानकारी वहा उपस्थित SHG ग्रुप की महिलाओं को दी गयी

  • १ - वित्तीय समावेशन के बारे में
  • २ - कीओस्क मॉडल के बारे में
  • ३ - कीओस्क से लोगो को मिलने वाली सुविधाओं एवं सेवाओं के बारे में
  • ४ - कीओस्क ओपेरटर को कीओस्क से प्राप्त होने वाली आँय के बारे में
  • ५ - बचत से होने वाले फायदों के सम्बन्ध में

View Photo Gallery