promote your business with us


नागरिक सुविधा केंद्र पर कार्यशाला आयोजित (क्रियान्वन एजेंसी NICT)

नागरिक सुविधा केंद्र पर कार्यशाला आयोजित (क्रियान्वन एजेंसी NICT) खंडवा 21/11/2012

about us

नेशनल इ-गवर्नेंस प्लान के तहत खंडवा में स्थापित किए गए नागरिक सुविधा केन्द्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) से ज्यादा से ज्यादा नागरिक सेवांओ का प्रदाय एवम केन्द्रों के प्रचार - प्रसार हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर श्री नीरज दुबे की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाग्रह में एक कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला की शुरुआत में क्रियान्वन एजेंसी NICT के महाप्रबंधक श्री अजय साधू एवं श्री मकरंद भागवत ने भारत सरकार की योजना में प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन एवं योगदान तथा वर्तमान में कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी ।


about us

कार्यशाला में जिले के जागरूक सी. एस. सी. संचालक उपस्थित रहे । कलेक्टर श्री दुबे जी ने केन्द्रों के द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओ जैसे एम. पी. ऑनलाइन, बिजली बिल भुगतान, किओस्क बैंकिंग द्वारा पेंशन एवं छात्रवृत्ति भुगतान आदि सेवाओ की सराहना की । साथ ही इन केन्द्रों का उपयोग शासन के विभागों की डाटा एंट्री एवं MIS संकलन हेतु करने की सहमति देते हुए विभागवार सेवाएँ चिन्हित करने एवं प्रथक से इस हेतु बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए ।


about us

कलेक्टर ने नॉन बैंकिंग एवं कम जनसँख्या वाले गावों में किओस्क बैंकिंग के माध्यम से बैंकिंग सेवा देने एवं कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की आवश्यकता बताई । इस पर NICT के महाप्रबंधक श्री साधू ने केंद्र स्थापित करने एवं निष्क्रिय केन्द्रों के स्थान पर नए कॉमन सर्विस सेंटर खोलने हेतु आश्वस्त किया गया । कार्यशाला में अपर कलेक्टर डॉक्टर श्री आर. आर. भोसले ने भी केंद्र संचालको को संबोधित किया एवं शासन स्तर पर हर संभव सहयोग उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ।


View Photo Gallery