15 कियोस्क की शुरुवात व एनजेजीबी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन
15 कियोस्क की शुरुवात व एनजेजीबी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन
दिनांक 14 जुलाई 2014 को नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के रीजनल ऑफिस - धार का उदघाटन कार्य क्रम धार में रखा गया था जिसमे बिशेष अथिति के रूप में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया भोपाल से रीजनल डायरेक्टर श्री मुरलीराधाकृष्णन जी शामिल थे
इस कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण भी शामिल हुए जिनकी जानकारी निम्न प्रकार है।
- १ - श्री सी वी सिंह - कलेक्टर जिला - धार
- २ - श्री वनोठ जी - जिला पंचायत सी ई ओ
- ३ - श्री संदीप शर्मा - AGM रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया भोपाल
- ४ - श्री राघवेन्द्रम सर - चेयरमैन नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक
- ५ - समस्त रीजनल मैनेजर्स - नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक
कार्य क्रम की चरण वद्ध जानकारी निम्न प्रकार से है।
- १ - कार्य क्रम की शुरुवात में श्री मुरलीराधाकृष्णन जी के द्वारा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के रीजनल ऑफिस का फीता काट के उदघाटन किया गया
- २ - श्री मुरलीराधाकृष्णन जी के द्वारा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के कीओस्क कार्य के लिए NICT के द्वारा चयनित किये गये समस्त १५ कीओस्क ऑपरेटर का फीता काट के उदघाटन किया गया इस अवसर पर NICT - HO से श्री CTO सर एवं आलोक खरे (डोमेन हेड) उपस्थित रहे श्री मुरलीराधाकृष्णन जी को CTO सर के द्वारा यह जानकारी दी गयी कि कीओस्क पर UID आधारित खातों में भी कार्य हो सकेगा
- ३ - कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री भटनागर जी (FI मैनेजर NJGB ) के द्वारा 100 DAYS 100 PERCENT INCLUSION VISION के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी जिसमे 100 दिन के अंदर नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक को allotted समस्त गांवो में कीओस्क के माध्यम से सेवाएँ देना तय किया गया है जिसमे NICT , REDCRAFT को कॉर्पोरेट BC बनाया गया है जिनके माध्यम से इस विज़न को पूरा किया जावेगा
- ४ - इसके पश्चात समस्त अधिकारी गण ने विज़न डॉक्यूमेंट का विमोचन किया एवं जिला पंचायत सीईओ श्री वनोठ जी ने कीओस्क ऑपरेटर एवं बैंक को आश्वस्त किया कि उनके स्तर पर पूरा सहयोग बैंक को एवं कीओस्क ऑपरेटर को प्राप्त होगा
- ५ - कार्य क्रम की अगली कड़ी में श्री मुरलीराधाकृष्णन जी , श्री संदीप शर्मा जी , श्री राघवेन्द्रम जी ने समस्त कीओस्क ऑपरेटर को बधाई दी एवं कीओस्क के महत्वता को समझाया एवं पूर्ण ईमानदारी एवं कर्मठता से कार्य करने की सलाह दी
इस कार्यक्रम के पश्चात ग्राम - माचल , जिला - इंदौर में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के कीओस्क सेंटर , जो कि NICT द्वारा प्रदत्त है का उदघाटन श्री मुरलीराधाकृष्णन जी के कर कमलो से किया गया जिसके सम्बन्ध में जानकारी निम्न प्रकार से है।
- १ - सर्वप्रथम श्री मुरलीराधाकृष्णन जी के आगमन पर उनका स्वागत ढोल नगाड़ो के साथ किया गया |
- २ - इसके पश्चात NJGB कीओस्क ऑपरेटर श्री पवन निनामा जी के द्वारा श्री मुरलीराधाकृष्णन जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एवं कुमकुम का टीका लगा के किया गया |
- ३ - श्री मुरलीराधाकृष्णन जी का एवं श्री राघवेन्द्रम जी का स्वागत NICT CTO सर के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया |
- ४ - कार्य क्रम की अगली कड़ी में श्री राधाकृष्णन जी ने फीता काट के कीओस्क का उदघाटन किया |
- ५ - कीओस्क ऑपरेटर पवन निनामा जी ने 1 LIVE खाता खोल के कीओस्क पर किस तरह खाते खुलते है उसकी जानकारी वहा उपस्थित समस्त अधिकारी गण को दी | कार्य क्रम के अन्त में सभी अधिकारी गण ने कीओस्क ऑपरेटर को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए सुभकामनाये दी
View Photo Gallery